Sikandar Teaser Out: सलमान खान की सिकंदर का टीजर हुआ आउट, चंद मिनटों के अंदर ही वीडियो में आये लाखों व्यूज
Sikandar Teaser Out:सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का टीजर 27 दिसंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाना था। हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन की वजह से मेकर्स ने इसे अगले दिन के लिए पोस्टपोन कर दिया। आखिरकार अब सिकंदर का धमाकेदार टीजर आउट हो चुका है। उम्मीद के अनुसार ही सिकंदर के लुक में सलमान का जबरदस्त लुक देखने को मिला है।
चर्चा में आया टीजर का डायलॉग
भाईजान की अपकमिंग फिल्म का टीजर (Sikandar Teaser Out) रिलीज होने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों को सलमान का डायलॉग सबसे ज्यादा पसंद आया। इसमें उन्होंने अपने दमदार अंदाज में कहा, ‘सुना है कि बहुत लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है।’ टीजर में देखने को मिला कि सलमान उन लोगों के छक्के छुड़ा देते हैं, जो उनके ऊपर हमला करने की कोशिश में थे।
यूट्यूब पर छाया सिकंदर का टीजर
सिकंदर का टीजर आते ही यूट्यूबर पर छा गया है। 15-20 मिनट के अंदर ही यूट्यूब पर टीजर को 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया। इसके साथ ही, यूजर्स की सकारात्मक प्रतिक्रिया टीजर को मिल रही है। सलमान खान के ज्यादातर फैंस उनकी लुक की सराहना करते हुए फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। यूट्यूबर पर भी कमेंट सेक्शन में यूजर्स वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। ईद 2025 के मौके पर रिलीज होने वाली सलमान की फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाई जा रही है। टीजर देरी से आने के बाद भी प्रशंसकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स प्राप्त करने में सफल रहा है।