Sidharth Shukla Death: रात में उठकर पीया मां के हाथ से पानी, सुबह जब मां ने पुकारा तो….

मुंबई। एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बारे में ताजा खबर ये है कि उनके सीने में बीती रात से दर्द हो रहा था। वह दवा खाकर सोने चले गए थे। उनकी मां रीता ने पुलिस को बताया है कि रात करीब 3-3:30 बजे सिद्धार्थ नींद से जागे और उन्होंने पानी मांगा। रीता ने उन्हें पानी दिया। जिसे पीकर वह फिर सो गए। रीता शुक्ला के मुताबिक सुबह उन्होंने सिद्धार्थ को आवाज दी, लेकिन वह नहीं उठे। उसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को बुलाया। साथ ही डॉक्टर को भी आने के लिए कहा। पुलिस को सिद्धार्थ की मां ने बताया है कि घर आए डॉक्टर ने ही सिद्धार्थ को मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद बहन उन्हें कूपर हॉस्पिटल ले गई। कूपर में भी डॉक्टरों ने पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला की मौत होने की पुष्टि कर दी। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया है कि सिद्धार्थ की मौत रात में सोते हुए ही हो गई होगी। सिद्धार्थ इससे पहले बिग बॉस के 13वें सीजन में भी बीमार पड़ गए थे। उन्हें तब बिग बॉस के घर से हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था।
सिद्धार्थ महज 40 साल के थे। ऐसे में हैरानी जताई जा रही है कि उन्हें अगर हार्ट अटैक भी हुआ, तो इसकी वजह क्या थी। दरअसल, सिद्धार्थ काफी फिटनेस फ्रीक भी थे। उन्हें जिम जाने की आदत थी। कई बार सहयोगी एक्टर्स के साथ उन्हें मुंबई में वॉक करते भी देखा जाता था। अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि बीती रात सिद्धार्थ ने कौन सी दवा खाई थी। उनके परिवार का कहना है कि सिद्धार्थ तनाव में नहीं थे और उन्हें किसी तरह का शक नहीं है।