Trending Nowशहर एवं राज्य

जहरीली शराब मामले में SI, TI, आबकारी अधिकारी सस्पेंड, गृह मंत्री बोले- चुन चुन के टांगेंगे

भोपाल। ग्वालियर-चंबल इलाके में जहरीली शराब पीने तीन लोगों की मौत हो गई। मंदसौर में सामने आए इस मामले में SI,TI, आबकारी अधिकारी पर कार्रवाई हुई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि तीनों को सस्पेंड किया गया है। मंत्री ने आगे कहा कि जहरीली शराब कांड जो-जो लोग शामिल है। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हम जहरीली शराब का कारोबार करने वालों को चुन चुन के टांगेंगे। बता दें कि इस मामले में कांग्रेस ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

ये है पूरा मामला
दरअसल जिले के खकरई गांव में जहरीली शराब पीकर तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के गृह जिले का है।

Share This: