chhattisagrhTrending Now

सिंगल बेंच के फैसले पर डबल बेंच में सुनवाई के लिए SI अभ्यर्थी फिर पहुंचे हाईकोर्ट

रायपुर । SI अभ्यर्थी सिंगल बेंच के फैसले को लेकर पुनः हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। जहां डबल बेंच में सुनवाई होगी. पिछली बार हाई कोर्ट ने 90 दिन में रिजल्ट घोषित करने का आदेश दिया था. लेकिन रिजल्ट जारी नही हो सका. दूसरी ओर कुछ अभ्यर्थी सिंगल बेंच के फैसले पर डबल बेंच में सुनवाई के लिए हाई कोर्ट पहुंच गए हैं। उनके वकील मतीन सिद्दीकी ने बताया कि अभ्यर्थियों की ओर से डबल बेंच में सुनवाई हेतु अपील की गई है. बता दें कि इससे पहले परीक्षार्थियों से 4 सितम्बर को गृह मंत्री विजय शर्मा ने मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने 15 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया था. अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई थी कि परिणाम अब घोषित किए जाएंगे, लेकिन हर बार की तरह मायूसी ही हाथ आई. रिजल्ट जारी नहीं हाेने पर फिर गृह मंत्री बंगले के बाहर धरने पर बैठे हैं.

धरने पर बैठे एक अभ्यर्थी ने बताया कि 11 दिनों से 22 अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर हैं. कुछ लोग तूता धरना स्थल में धरने पर रहे, जिनकी कमजोरी इतनी है कि आने की स्थिति में ही नहीं है. 2 ऐसे भी अभ्यर्थी रहे, जिनकी अनशन से तबियत खराब होने पर प्रशासन जबरदस्ती इलाज के लिए आपताल ले गए. अभ्यर्थी ने कहा, सरकार सुध लेने के लिए तूता तक नहीं जाती. बात सुनने के लिए मंत्री जी नहीं आए इसलिए माता-पिता के साथ यहां आना पड़ा.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: