Trending Nowखेल खबरशहर एवं राज्य

SHUBMAN GILL CAPTAIN : शुभमन गिल बने टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट के कप्तान, शुरू हुआ नया युग …

SHUBMAN GILL CAPTAIN : Shubman Gill becomes captain of all formats of Team India, a new era begins…

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में नया युग शुरू हो गया है। इंग्लैंड दौरे के बाद यह लगभग तय हो गया था कि 26 वर्षीय बल्लेबाज शुभमन गिल आने वाले दिनों, महीनों और वर्षों तक टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट में कप्तानी संभालेंगे। दुबई में खेले गए एशिया कप के दौरान उन्हें उप-कप्तान बनाए जाने से यह संकेत पहले ही मिल गया था। अब अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है।

सॉलिड तकनीक और शानदार कप्तानी

शुभमन गिल ने घरेलू टेस्ट में पहली बार जीत दर्ज कर यह साबित किया कि उनकी कप्तानी क्षमता मजबूत है। टेस्ट में 37 मैचों में उन्होंने 42 के औसत से 9 शतक और कई अर्धशतक बनाकर 2600 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं वनडे में 55 मैचों में 59 के औसत से 8 शतक और 15 अर्धशतक के साथ 2700 से अधिक रन उनके नाम हैं। T20 में 28 मैचों में 142 के स्ट्राइक रेट से 700 से ज्यादा रन गिल ने बनाये हैं।

टीम इंडिया का नया युग

क्रिकेट विश्लेषकों के अनुसार शुभमन गिल का तेजी से बढ़ता ग्राफ और उनकी रणनीतिक समझ उन्हें भारत के महान कप्तानों की सूची में शामिल करने की दिशा में ले जा रही है। आने वाले समय में टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में गिल की अगुवाई देखने को मिलेगी। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन और भी मजबूती से उभर सकता है।

 

 

 

 

Share This: