कांग्रेस के पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर को कारण बताओ नोटिस जारी, जानिए पूरा मामला

Date:

महासमुंद। जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने उनके हालिया बयानों को संगठन की छवि धूमिल करने वाला बताया है और उनसे बिंदुवार जवाब मांगा है। यह नोटिस महासमुंद जिला अध्यक्ष और कांग्रेस की विधायक प्रत्याशी रही डॉ. रश्मि चंद्राकर ने जारी किया है।

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि 22 जुलाई को तय कार्यक्रम में पूर्व विधायक चंद्राकर की अनुपस्थिति और उसी दिन समानांतर रूप से उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम को अनुशासनहीनता माना गया है। पार्टी ने उनसे पूछा है कि उन्होंने जिला और प्रदेश कांग्रेस के निर्देशों को नजरअंदाज कर ऐसा कार्यक्रम क्यों आयोजित किया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बना विवाद की जड़
नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि चंद्राकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सार्वजनिक रूप से कांग्रेस की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले बयान दिए हैं। विशेषकर, वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नेतृत्व क्षमता पर उठाए गए सवालों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर टिकट कटवाने के आरोपों को गंभीरता से लिया गया है।

बड़े नेताओं के नाम बताने को कहा
चंद्राकर ने वीडियो में दावा किया था कि विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिए जाने के पीछे “बड़े नेताओं” का हाथ था। इस पर पार्टी ने उनसे यह स्पष्ट करने को कहा है कि वे किन नेताओं की बात कर रहे हैं और यदि उनके पास कोई ठोस प्रमाण है, तो उसे प्रस्तुत करें।

डॉ. रश्मि चंद्राकर की हार पर भी उठाए सवाल
नोटिस में पार्टी ने यह भी पूछा है कि जब पूर्व विधायक को पहले से अंदेशा था कि डॉ. रश्मि चंद्राकर चुनाव नहीं जीत पाएंगी, तो उन्होंने पार्टी नेतृत्व को इस बारे में अवगत क्यों नहीं कराया। साथ ही उनसे यह भी पूछा गया है कि चुनाव परिणामों में उनकी क्या भूमिका रही।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर भिलाई स्टेशन में संरक्षा सेमिनार का आयोजन

बिलासपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल...

खम्हारडीह में आध्यात्मिक महाकुंभ, श्री सच्चिदानंद तीर्थ महाराज की सन्निधि में गूंजेंगे वेद मंत्र

  बिलासपुर (खम्हारडीह): बिलासपुर के समीपस्थ ग्राम खम्हारडीह स्थित श्रीचक्र...

लिंगियाडीह में बार-बार तोड़फोड़ पर रोक की मांग, जन चेतना भारत पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर। लिंगियाडीह क्षेत्र में नगर निगम द्वारा बार-बार सर्वे...