Trending Nowशहर एवं राज्य

SHOAIB MALIK MATCH FIXING : तीसरी शादी के बाद शोएब मलिक को झटका, मैच फिक्सिंग का आरोप, कॉन्ट्रैक्ट खत्म !

SHOAIB MALIK MATCH FIXING: Shock for Shoaib Malik after third marriage, accused of match fixing, contract terminated!

नई दिल्ली। सना जावेद से तीसरी शादी करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक बुरी तरह फंस गए हैं. बांग्लादेश प्रीम‍ियर लीग में खेल रहे मल‍िक का उनकी टीम ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. मलिक पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है.

शोएब मल‍िक हाल में बांग्लादेश प्रीम‍ियर लीग में खेलते हुए नजर आए थे. शोएब BPL में फॉर्च्युन बार‍िशल की ओर से खेल रहे थे. उन्होंने 22 जनवरी को मीरपुर में खुलना टाइगर्स के ख‍िलाफ मैच में एक के बाद एक लगातार तीन नो बॉल फेंकी थीं. इसके बादवो सोशल मीडिया पर तमाम पाकिस्तानी और क्रिकेट फैन्स के न‍िशाने पर आ गए थे.

फॉर्च्युन बार‍िशल ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने की पुष्ट‍ि की

बांग्लादेश प्रीमियर लीग की एक फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बारिशल ने अपने आखिरी मैच के दौरान फिक्सिंग के संदेह में शोएब मलिक का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. खुलना राइडर्स के खिलाफ शोएब मलिक ने एक ही ओवर में तीन नो बॉल फेंकी थीं, जिसके बाद संदेह पैदा हुआ. मलिक ने तीन मौकों पर ओवर स्टेप किया. इसके बाद टीम मालिकों न उनका अनुबंध समाप्त करने का फैसला किया है. मलिक ने मैच दौरान बल्ले से छह गेंदों पर सिर्फ पांच रन बनाए. फॉर्च्यून बारिशल टीम मालिक मिजानुर रहमान ने इस खबर की पुष्टि की है.

मलिक ने पावरप्ले में की थी बॉल‍िंंग

BPL में मलिक फॉर्च्यून बरिशल टीम से खेलते हैं, जिसकी कप्तानी तमीम इकबाल के हाथों में है. फॉर्च्युन बार‍िशल ने हाल में एक मैच में पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 187 रन बनाए थे. इस दौरान मुश्फिकुर रहीम ने 68 रनों की पारी खेली. जब खुलना टाइगर्स टारगेट चेज करने उतरी, तो कप्तान तमीम ने पावरप्ले में ही शोएब मलिक से गेंदबाजी करवाई. इस दौरान मलिक काफी महंगे साबित हुए.

शोएब मल‍िक: 1 ओवर में 3 नोबॉल और द‍िए 18 रन

41 साल के शोएब मलिक ने पारी का चौथा ओवर किया, जिसमें उन्होंने 3 नोबॉल फेंकी. ओवर की आखिरी गेंद पर मलिक ने लगातार 2 नोबॉल फेंकी. दूसरी बार में नोबॉल पर चौका भी लगा. जबकि आखिर में फ्रीहिट पर छक्का लगा. इस तरह मलिक ने मैच में सिर्फ एक ओवर किया, जिसमें 18 रन लुटा दिए.

मलिक ने अपने ओवर की शुरुआती 5 बॉल पर सिर्फ 6 ही रन दिए थे. मगर उन्होंने आखिरी बॉल पर लगातार दो नोबॉल करते हुए एक चौका और एक छक्का खाया. इस तरह आखिरी बॉल पर मलिक ने 12 रन लुटा दिए. इसको लेकर वो सोशल मीडिया पर वो जमकर ट्रोल हुए थे, तब फैन्स ने मैच फिक्सिंग को लेकर जांच की मांग की थी.. आखिर में खुलना टाइगर्स ने 18 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था.

क्या हुआ था मैच में

मैच में इविन लुईस ने 5 छक्के जड़ते हुए 22 गेंदों पर 53 रन बनाए. जबकि अफीफ हुसैन ने 36 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने 10 गेंदों पर 25 रन जड़े. हालांकि टाइगर्स के लिए अनामुल हक 44 गेंदों पर सबसे ज्यादा 63 रन बनाकर नाबाद रहे. इस बल्लेबाज ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए.

शोएब मल‍िक का ऐसा रहा है क्रिकेट कर‍ियर

35 टेस्ट, 1898 रन, 32 विकेट
287 वनडे, 7534 रन, 158 विकेट
124 T20I, 2435 रन, 28 विकेट

Share This: