शेफाली दास ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पुस्तक का किया विमोचन
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/dvsd-2-600x450.jpg)
लोरमी. छत्तीसगढ़ की बेटी शेफाली दास ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. दरअसल, मुंगेली जिले के लोरमी की रहने वाले शेफाली दास जो स्वर्गीय योगेंद्र कुमार दास छोटे राजा और अंजना देवी की पुत्री है. जिनके पुस्तक का विमोचन दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक न्यास कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू की मौजूदगी में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया. जहां उन्हें अपने पुस्तक विमोचन का गौरव प्राप्त हुआ है. वही लोकतंत्र विषय पर आधारित इस पुस्तक में शेफाली ने विशेष रूप से महिलाओं की लोकतांत्रिक भागीदारी पर शोध किया है.
जानकारी के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ से इस कार्यक्रम के लिए चयनित होने वाले एकमात्र लेखिका शेफाली दास थी, वही उनकी पुस्तक का विमोचन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT) के मंच पर विश्व पुस्तक मेले में हुआ है. वही इस कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया. इस उपलब्धि के बाद लोरमी क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है, इसके साथ ही लोग इस काम की जमकर सराहना भी कर रहे हैं.
वहीं इस उपलब्धि के लिए लेखिका शेफाली दास ने कहा कि मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है कि प्राइम मिनिस्टर युवा मेंटरशिप के तहत उनका चयन हुआ है. इस स्कीम के तहत कुल 40 प्रतिभागियों का चयन हुआ था. इसके तहत एक साल के भीतर किताब लिखना था. जिसको लेकर राजनीति में महिलाओं की भागीदारी के विषय पर मैंने लेख लिखा था. जो छत्तीसगढ़ के राजनीति के विषय पर आधारित है.
इस किताब को 1 साल के भीतर लिखना था. जिसे पूर्ण करने के बाद इस कार्यक्रम में सभी युवा लेखकों को दिल्ली बुलाकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के हांथो पुस्तक विमोचन कर लेखकों को सम्मानित भी किया गया. उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि ऐसे ही छत्तीसगढ़ के गौरव के लिए आगे भी निरंतर काम करते रहूं.