Trending Nowक्राइम

शादी का वादा कर युवती से करता रहा दुष्कर्म, गिरफ्तार

जशपुरनगर। युवती को शादी करने का झांसा देकर विगत एक वर्ष से दुष्कर्म करने वाले आरोपी पंकज लकड़ा को जिले के बागबहार पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। थाना बागबहार में आरोपी के विरूद्ध धारा 376-2, ढ भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने 6 जुलाई को थाना बागबहार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका परिचय पंकज लकड़ा से कुछ वर्ष पूर्व हुआ है, वे दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते थे। माह अप्रैल 2021 में प्रार्थिया को पंकज लकड़ा अपने माता-पिता से मिलाने के लिए अपने घर ले गया था।

वहां एक सप्ताह रहने के बाद प्रार्थिया को उसके घर पहुंचा दिया। उसी दौरान पंकज लकड़ा ने घर में कोई नहीं रहने पर शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर जबरदस्ती प्रार्थिया से दुष्कर्म किया। पंकज लकड़ा के दुष्कर्म करने से प्रार्थिया गर्भवती हो गई। प्रार्थिया द्वारा शादी करने हेतु कहने पर वह साफ इंकार कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: