chhattisagrhTrending Now

शक्तिकांता दास PM मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हुए नियुक्त

दिल्ली। शक्तिकांता दास PM मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त हुए। शक्तिकांत दास (जन्म 26 फरवरी 1957) एक भारतीय नौकरशाह अधिकारी हैं, जिन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 25वें गवर्नर के रूप में कार्य किया। वे पहले पंद्रहवें वित्त आयोग के सदस्य और G20 में भारत के शेरपा थे। दास तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं ।

आईएएस अधिकारी के रूप में अपने करियर के दौरान, दास ने केंद्र और तमिलनाडु राज्य सरकारों के लिए विभिन्न पदों पर कार्य किया, जिसमें आर्थिक मामलों के सचिव , राजस्व सचिव , उर्वरक सचिव शामिल हैं। उन्होंने विश्व बैंक , एडीबी , एनडीबी और एआईआईबी में भारत के वैकल्पिक गवर्नर के रूप में भी काम किया है । उन्होंने आईएमएफ , जी20 , ब्रिक्स , सार्क आदि जैसे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

PM मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त हुए शक्तिकांता दास

 

Share This: