अन्य समाचार

नहीं रहे गरियाबंद के एकदिवसीय उद्घोषित कलेक्टर शैलेन्द्र कुमार ध्रुव

छुरा। प्रोजेरिया नामक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित गरियाबंद जिला के एकमात्र मरीज का सोमवार देर रात निधन हो गया है। इस बीमारी की विभित्सीका का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं कि अब तक भारत में इसका इलाज़ सम्भव नहीं हो पाया हैं यही कारण है की मिले जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में इसके छः मरीजों में से गरियाबंद जिला छुरा विकासखंड के मेड़़ंकीड़बरी के एकमात्र मरीज लग-भग 18 वर्षीय शौलेन्द्र का आकस्मिक निधन हो गया है।

Chhattisgarh Crimes

इस बिमारी के चलते भले ही शौलेन्द्र किशोर अवस्था में शारीरिक रुप बुड़ा से नजर आता था किन्तु वह मानसिक रूप से बेहद उत्साहित बालक था जिसका सपना था कि वह आगे पढ़ लिख कर कलेक्टर बने मिडिया के माध्यम से जब यह सूचना मुख्यमंत्री निवास पहुंचा तो मुख्यमंत्री ने बालक को गरियाबंद जिले के सबसे कम उम्र का उद्घोषित कलेक्टर होने का गौरव प्रदान किया जिसमें एक दिवसीय कार्यकाल में शौलेन्द्र ने विभिन्न प्रशासनिक कार्यों का नेतृत्व कर रायपुर पहुंच मुख्यमंत्री निवास में सीएम के साथ समाचार वार्ता में शामिल हुए थे।

वही बीते दिनों शौलेन्द्र ने बारहवीं की परीक्षा लगातार दो महीने से गंभीर बीमार होने के बावजूद पास कर महाविद्यालय स्तर कि पढ़ाई करने के लिए बेहद ही उत्साहित था लेकिन रात तकरीबन 8 बजे शौलेन्द्र के सीने में तेज दर्द उठा जिससे परिवार वाले उन्हें पास के चिकित्सक तक ले गये जिनकी सलाह पर उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीज शौलेन्द्र ने इस घाटक बीमारी से लड़ते हुए अपनी अंतिम सांस लिया। वही मामले की गंभीरता देखते हुए छुरा थाना पुलिस मौके पर उपस्थित हैं।
Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: