Trending Nowशहर एवं राज्य

SEXUAL EXPLOITATION OF GIRLS : स्कूल में 2 बच्चियों के यौन शोषण का मामला… भारी हंगामे के बाद एक्शन में सरकार

SEXUAL EXPLOITATION OF GIRLS: Case of sexual exploitation of 2 girls in school…Government takes action after huge uproar

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार को भारी बवाल हुआ। एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में सफाईकर्मी ने दो बच्चियों का यौन शोषण किया था। मामला सामने आने के बाद मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। दिनभर के हंगामे और हिंसा के बाद सरकार एक्शन मे आई।

यौन शोषण की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘मैंने बदलापुर की घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है। इस मामले में एसआईटी पहले ही गठित की जा चुकी है और हम कार्रवाई भी करने जा रहे हैं। स्कूल के खिलाफ तेज से कार्रवाई की जा रही है। दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।’

दोपहर तक होता रहा भारी हंगामा –

सड़क पर जाम लगाने के बाद भीड़ बदलापुर रेलवे स्टेशन पहुंच गई, जहां ट्रैक पर जाम लगा दिया। भीड़ को काबू करने में पुलिस को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगों ने रेल स्टेशन पर तोड़फोड़ कर दी। स्कूल में भी तोड़फोड़ की गई है।
भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने हवाई फायर किए और आंसू गैस के गोले छोड़े। लोगों का कहना है कि उनको अपनी बच्चियों को सुरक्षा के लिए सड़क पर उतरना पड़ा है।

आरोपी को बचाने का आरोप –

प्रदर्शनकारियों में शामिल एक महिला ने कहा कि पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है। लोगों की मांग है कि आरोपी को भीड़ के हवाले कर देना चाहिए।

रेल यातायात प्रभावित –

10 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को कर्जत-पनवेल-ठाणे स्टेशन के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

सीएसएमटी और अंबरनाथ के बीच लोकल सामान्य रूप से चलाई जा रही हैं।

सेंट्रल रेलवे के पीआरओ के अनुसार, बदलापुर से कर्जत तक सेवाएं निलंबित हैं।

मामला सामने आने के बाद सरकार ने स्कूल को नोटिस भेजा है। इस बारे में मेरी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी बात हुई है। स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए हमने सखी सावित्री समिति का गठन किया है।

– दीपक केसरकर, महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री

16 अगस्त का मामला, टॉयलेट में की थी हरकत –

पुलिस के मुताबिक, स्कूल के अंदर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का यह मामला 16 अगस्त का है। आरोपी सफाई कर्मी ने स्कूल के टॉयलेट के अंदर दोनों बच्चियों के साथ हरकत की थी।

मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने सफाई कर्मी को नौकरी से निकाल दिया था। पालकों ने विरोध जताया तो पुलिस में शिकायत दर्ज की गई और आरोपी को पकड़ा गया। फिलहाल यह स्कूल पांच दिन के लिए बंद है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: