SEX RACKET : लॉज में पुलिस ने मारा छपा, सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा, छत्तीसगढ़ की जानी-मानी एक्ट्रेस समेत तीन महिलाएं रेस्क्यू, कई आरोपी गिरफ्तार

Date:

पिंपरी-चिंचवड़। महाराष्ट्र(Maharashtra) के पुणे(Pune) जिले से सटे पिंपरी चिंचवड़ में पुलिस ने एक लॉज पर चल रहे सेक्स रैकेट(Sex Racket) का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं को वेश्यावृत्ति के धंधे से रेस्क्यू करवाया है। रेस्क्यू करवाई गई महिलाओं में से एक छत्तीसगढ़ की जानी-मानी एक्ट्रेस(Actress in Sex Racket) भी शामिल है। इस मामले में पुलिस ने दो दलालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई ताथवड़े स्थित साईं लॉज पर की है। फ़िल्म अभिनेत्री के अलावा रेस्क्यू करवाई गई एक महिला मुंबई और दूसरी राजस्थान से है।

जानिये पूरा मामला 

पुलिस को मुखबिरों से यह सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की जानी-मानी अभिनेत्री पिंपरी-चिंचवड में सेक्स रैकेट में शामिल है। जिसके बाद पुलिस ने पुणे- मुंबई मार्ग पर मौजूद साईं लॉज (Sai Lodge) में कुछ लोगों को नकली ग्राहक बनाकर भेजा। जब आरोपी जाल में पूरी तरह से फंस गए तब पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक सेक्स रैकेट का धंधा सोशल मीडिया के जरिए चलाया जा रहा था। जिसमें अभिनेत्री और अन्य महिलाओं से जबरन जिस्मफरोशी करवाई जा रही थी। इन महिलाओं से सेक्स के बदले प्रत्येक व्यक्ति से तीस से पैतीस हजार रुपए वसूले जा रहे थे। जिस्मफरोशी का धंधा जितेंद्र नाम का मुख्य आरोपी चलवा रहा था।

छत्तीसगढ़ की अभिनेत्री समेत तीन महिलाएं रेस्क्यू

आरोपी मोबाइल पर व्हाट्सऐप के जरिये अलग-अलग लॉज पर लड़कियों को वैश्यावृत्ति के लिए भेजते थे। ये सभी लड़कियां उनके नाम पर कमरा बुक करती थीं। देह व्यापार के इस दलदल में फंसी छत्तीसगढ़ की अभिनेत्री समेत तीन महिलाओं को आज़ाद करवाया गया है।

 

गिरफ्तार आरोपी 

 

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम जितेंद्र हस्तीमल बोकाडिया उर्फ हितेश हस्तिमलजी ओसवाल और हेमंत शाहू हैं। इसके अलावा मुकेश केशवानी, करण, यूसुफ, उर्फ लंगड़ा शेख के खिलाफ वाकड़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास मिली  सड़ी-गली लाश,  इलाके में सनसनी

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र...

दिल्ली में डीयू छात्रा पर एसिड हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को 20 वर्षीय डीयू...

CG NEWS: बोरझरा की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत, पसरा मातम

CG NEWS: धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र...