Sex Racket Busted: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सुपेला चौकी स्मृति नगर पुलिस ने अवैध देह व्यापार की सूचना पर दो स्पा सेंटरों— लविश फैमिली स्पा एंड सैलून और ड्रीम कैचर स्पा एंड सैलून —में दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को दोनों स्थानों पर मसाज के नाम पर संदिग्ध गतिविधियां मिलीं, जिसके बाद सेंटर संचालिका और दो अन्य लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।
एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली थी कि मसाज के बहाने लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। टीम ने तत्काल स्पा सेंटरों में दबिश दी, जहां संचालिका अहिल्या सागरवंशी और अकुश ईखार को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया।
जांच में यह भी सामने आया कि ड्रीम कैचर स्पा एंड सैलून बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था, जबकि लविश फैमिली स्पा की संचालिका के खिलाफ पहले भी पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस ने दोनों से संबंधित सभी दस्तावेज जब्त करते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में सीएसपी भारती मरकाम, उप निरीक्षक संगीता मिश्रा, म.आर. यमिता साहू, पुष्पा तिवारी, सउनि गौरखनाथ चौधरी और आरक्षक कमल नारायण का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
