Trending Nowशहर एवं राज्य

SEX RACKET : रिहायशी इलाके में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, विदेशी लड़कियों का लगा था जमावड़ा, गिरफ्तार

 

A sex racket running in a residential area was busted, there was a gathering of foreign girls, arrested

दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मालवीय नगर के रिहायशी इलाके में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले के पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. साथ में 10 लड़कियां भी मिली हैं. पकड़ में आए पांच में से 3 आरोपी विदेश के रहने वाले हैं, जबकि सारी लड़कियां उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी विचित्र वीर के मुताबिक, उनकी टीम को किसी अज्ञात शख्स के जरिये जानकारी मिली थी कि मालवीय नगर में एक सेक्स रैकेट चल रहा है. इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने इस रैकेट के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन इस गैंग के लोग इतने शातिर थे कि किसी अनजान शख्स से बात नहीं करते थे और आम रैकेट की तरह इनका कोई वॉट्सएप ग्रुप भी नहीं था. इसके बाद किसी तरह पुलिस ने इस गैंग से बात की और फिर अपना एक पुलिस वाला कस्टमर बना कर भेजा.

इसके बाद जैसे ही पुलिसवाले ने अंदर बात की और लड़कियां देखीं, तो उसने बाहर मौजूद अपनी टीम को इशारा कर दिया, जिसके बाद टीम ने रेड कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस को वहां 10 विदेशी लड़कियां भी मिलीं. सभी लड़कियां उज्बेकिस्तान की रहने वाली थीं.

जिन पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें से एक शेर अली उज्बेकिस्तान का रहने वाला है. इसका काम नौकरी के बहाने लड़कियों को जाल में फंसा कर भारत भेजने का था. जब लड़कियां एक बार भारत आ जाती थीं, तो यहां उनको अजिजा और अहमद मिलते. ये दोनों लड़कियों को सेक्स रैकेट में धकेलने का काम करते थे. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

Share This: