SEX RACKET : 6 कॉलगर्ल्स के साथ 3 ग्राहक गिरफ्तार, मॉडलिंग और फैशन डिजाइनिंग के आड़ में चला रहे थे देह व्यापार

3 clients arrested with 6 call girls, running prostitution under the guise of modeling and fashion designing
मध्यप्रदेश। पुलिस ने इंदौर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से मॉडल और फैशन डिजाइनर बताकर देह व्यापार का अड्डा संचालित हो रहा था।
वही, पुलिस ने अड्डे पर दबिश देकर मौके से 6 कॉल गर्ल और 3 ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ सेक्स रैकेट का सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है। भवर कुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नवलखा स्थित इंद्रा कम्प्लेक्स के एक अपार्टमेंट में देह व्यापार हो रहा है।
सूचना पर पुलिस ने देर रात बताए गए ठिकाने पर धावा बोलकर मौके से 6 युवतियों व 3 ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई सभी युवतियां कोलकाता, मुंबई व दिल्ली सहित मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों से इंदौर आकर जिस्मफरोशी करती थीं। सेक्स रैकेट का सरगना ग्राहकों को फैशन डिजाइनर और मॉडल बताकर अनैतिक धंधा चला रहा था। सेक्स रैकेट में शामिल युवतियां भी ग्राहकों को ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलती थीं।
