SEX EDUCATION : साय सरकार ने छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शुरू की सेक्स एजुकेशन
SEX EDUCATION: Sai government started sex education in schools of Chhattisgarh
रायपुर्। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। यहां सीएम विष्णुदेव साय सरकार ने स्कूलों में सेक्स एजुकेशन शुरू की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छत्तीसगढ़ के स्कूलों में बच्चों को वर्तमान सत्र से ही इसकी शुरूआत कर दी गई है।इसमें बच्चों को शरीर के पार्ट्स के साथ ही गुड और बैड टच समेत तथा लैंगिक अपराध के संबंध में जानकारी दी जा रही है।
मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम का हिस्सा –
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में सेक्स एजुकेशन मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दी जा रही है। सरकारी स्कूलों में यह अभियान स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग DPI यानी लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से की जा रही है। डीपीआई के अधिकारियों का कहना है कि प्राचार्यों की मॉनिटरिंग में छात्रों को शिक्षा दी जा रही है। इसकी मासिक रिपोर्ट भी जिला शिक्षा ऑफिस भेजी जा रही।