पदस्थापनाओं में हुई गंभीर अनियमितता, मुख्यमंत्री बघेल जिम्मेदारी लें अपने ऊपर – केदार

Date:

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने शिक्षा विभाग में पदस्थापनाओं में हुई गंभीर अनियमितता के मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और मांग की है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस भ्रष्टाचार की जिम्मेदारी अपने ऊपर लें, क्योंकि इतना बड़ा भ्रष्टाचार बिना उच्चस्तरीय राजनीतिक संक्षण के मुमकिन नहीं है। श्री कश्यप ने कहा कि जब पदस्थापनाओं में इतना बड़ा घोटाला सामने आया है तो इस कांग्रेस सरकार के शासनकाल में भर्तियों में कितना घोटाला किया होगा, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

कश्यप ने कहा कि पदस्थापनाओं के इस पूरे घोटाले में एक पूरा रैकेट सक्रिय रहा है और इस रैकेट के तार मुख्यमंत्री व मंत्री के दफ्तरों से लेकर तत्कालीन शिक्षा सचिव के दफ्तर तक जुड़े थे। एक मातहत अधिकारी बिना उच्चस्तरीय राजनीतिक संरक्षण व दबाव के इतने बड़े घोटाले को अंजाम नहीं दे सकता। श्री कश्यप ने कहा कि नई भर्तियों में युवाओं के साथ किस प्रकार छलावा हुआ है, उनसे किस प्रकार उगाही की गई है, यह पदस्थापना घोटाले के इस ताजे खुलासे से समझा जा सकता है। प्रदेश सरकार पदस्थापना घोटाले में संलिप्त अधिकारियों के केवल निलंबन की घोषणा करके और दिखावे की कार्रवाई करके अपने दायित्व की इतिश्री न करे। भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व शिक्षा मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि इस मामले में लीपापोती करके इस गंभीर भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता और युवाओं का ध्यान भटकाने की सरकार की कोशिशों को भाजपा कामयाब नहीं होने देगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भतीजे अजित के निधन पर भावुक चाचा शरद पवार का बयान, कहा – इसमें कोई राजनीति नहीं …

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे कद्दावर चेहरों में...

CG ACCIDENT: बस-ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, 20 से अधिक यात्री घायल

CG ACCIDENT: रामानुजगंज: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343...