सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है, खबर जैसे ही मिली कांग्रेस में तो खुशी की लहर दौड़ गई वहीं आई एन डी ए में भी हलचल मच गई। फिलहाल संसद की सदस्यता तो बहाली नहीं हुई है,लेकिन 2024 में चुनाव लडऩे का रास्ता तो साफ हो गया है एक प्रकार से करियर पर आया राजनीतिक संकट टल गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी। कांग्रेस इसे बड़ी राजनीतिक व न्यायिक जीत के रूप में प्रचारित करने से पीछे नहीं हटेगी। वहीं विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस व राहुल दोनों का वजन भी बढ़ेगा। लोकसभा अध्यक्ष पर अब विपक्ष की ओर से संसद की सदस्यता बहाली के लिए दबाव बनाया जायेगा,इसके लिए लोकसभा सचिवालय में जल्द ही प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। यह भी सवाल उठने लगा है कि सदस्यता बहाली हो गई तो खाली कराये गए बंगले का क्या होगा। संसद के चालू सत्र में अब कांग्रेस अब और आक्रामक हो जायेगी यह भी तय है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओंं ने इस खुशी को सड़क पर उतर कर जाहिर करना शुरू कर दिया है कहीं आतिशबाजी तो कही लड्डू बांटे जा रहे हैं,स्वाभाविक है उनके नेता के राजनीतिक करियर पर आया संकट जो टल गया है।