SENTHIL BALAJI JOB SCAM : 2,300 आरोपी, मंत्री बालाजी पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ये न्याय नहीं, धोखा है

SENTHIL BALAJI JOB SCAM : 2,300 accused, uproar over minister Balaji! Supreme Court said- this is not justice, it is fraud
नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025. तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वी. सेंथिल बालाजी से जुड़े “नौकरी के बदले नकदी घोटाले” पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि सरकार 2,300 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाकर सुनवाई में देरी कर रही है, जिससे बालाजी के खिलाफ मुकदमा लटकाया जा सके।
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने इसे “न्याय प्रणाली के साथ धोखाधड़ी” बताया और सभी मामलों को सुप्रीम कोर्ट में लाकर अगली सुनवाई बुधवार को करने का आदेश दिया।
कोर्ट ने पूछा कि –
मंत्री के अलावा कौन-कौन बिचौलिये थे?
कौन अधिकारी मंत्री की सिफारिश पर काम कर रहे थे?
चयन समिति के सदस्य और नियुक्तियां करने वाले अफसर कौन थे?
बेंच ने चिंता जताई कि गरीबों को, जिन्होंने नौकरी के लिए घूस दी, आरोपी बनाया जा रहा है, जबकि वे असल में पीड़ित हैं। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि ऐसा लगता है मानो राज्य सरकार चाहती है कि यह केस बालाजी के जीवनकाल में खत्म ही न हो।
सरकार की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लगाया कि याचिकाकर्ता सीधे सुप्रीम कोर्ट आ रहे हैं, जो ‘फोरम शॉपिंग’ है।
हालांकि, याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायणन ने कहा कि सरकार और बालाजी के बीच साठगांठ है, और यही वजह है कि केस में देरी की जा रही है।
इस घोटाले के बाद, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के दबाव में बालाजी ने 27 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया था।