Trending Nowबिजनेस

शुरुआती कारोबार में फिसले सेंसेक्स, निफ्टी | khabrchalisa

मुंबई| विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मंद रहा। सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद 100 अंकों से ज्यादा फिसल गया और निफ्टी में भी लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था।

सुबह 9.41 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 116.47 अंकों यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 41,510.17 पर बना हुआ था। वहीं, निफ्टी 36.85 अंकों यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 12,245.35 पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 41,634.51 पर खुला और 41,636.18 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 41,474.91 पर आ गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,626.64 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 12,261.10 पर खुला और 12,263.55 तक चढ़ने के बाद 12,234.15 पर गिर गया। पिछले सत्र में निफ्टी 12,282.20 पर बंद हुआ था।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: