Trending Nowशहर एवं राज्य

CM सिद्धारमैय्या को पेरियर की मूर्ति लगा सेंगोल गिफ्ट

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए संसद भवन उद्घाटन के अवसर पर 21 महंतो ने सेंगोल सौंपा था। अब कर्णाटक के CM सिद्धारमैय्या को पेरियर की मूर्ति लगा हुआ सेंगोल उपहार स्वरुप दिया जा रहा है। इससे जुड़ा कार्यक्रम शनिवार सुबह 11 बजे CM ऑफिस बंगलुरु में हुआ।

बताते चले तमिलनाडु के मदुर्रै से “मक्कल समुधा निधि परवई” (People Social Justice Council) द्वारा शनिवार को बंगलुरु में मुख्य्मंत्री कार्यालय में दिया जायेगा। मक्कल समुधा निधि परवई के अध्यक्ष मनोहरण व गणेशन सहित लगभग 30 लोगो द्वारा सेंगोल शनिवार शाम 6 बजे CM ऑफिस बंगलुरु में सौंपा जाएगा। ये लोग चाहते है की CM लोकतंत्र में सामाजिक न्याय को बचाएं।

Share This: