Trending Nowदेश दुनिया

सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज…कहा- मैं भारत का नागरिक हूं, अफगानिस्तान का नहीं

संभल/रायपुर। यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल उनके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद डॉ. बर्क अपने बयान से पलट गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से नहीं की थी। मैंने ऐसा नहीं कहा था। मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया। मैं भारत का नागरिक हूं, अफगानिस्तान का नहीं। वहां क्या हो रहा है, उससे मेरा लेना-देना नहीं है। मैं सरकार की पॉलिसी का समर्थन करता हूं।

 

Share This: