Trending Nowदेश दुनिया

उत्तर प्रदेश में आज से खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल…इन बातों का रखना होगा खास ध्यान

उत्तर प्रदेश : आज से पहली से पांचवी क्लास तक के स्कूल (School Reopen) खुलने जा रहे हैं. इस दौरान मंगलवार को टीम-9 (Team 9 Meeting) की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा स्कूलों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का काम रोजाना हो. पढ़ने-लिखने के साथ ही बच्चों के कोरोना से बचाव पर भी पूरा ध्यान दिया जाए.

इसी के साथ सीएम ने निर्देश दिए कि स्कूल-कॉलेजों में अन्या पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति संवर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति का भुगतान समय पर किया जाए. ये छात्रवृति बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है. इसके भुगतान में किसी प्रकार से देरी न हो. छात्रवृति वितरण की ताजा स्थिति की समीक्षा कर सीएम कार्यालय को अवगत कराया जाए.

बाढ़ प्रभावित इलाकों में सहायता के निर्देश

सीएम योगी ने इसी के साथ गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोंडा, श्रावस्ती, समेत उत्तर प्रदेश के जनपदों में बाढ़ की समस्या के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि राप्ती, बूढ़ी राप्ती नदियां उफान पर हैं. जल शक्ति मंत्री को आज ही इन इलाकों का भ्रमण और राहत एवं बचाव कार्य का निरीक्षण करने के लिए कहा गया है. इसी के साथ प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की नीति से बनाया सफल

सीएम ने कोरोना को लेकर कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति के साथ-साथ तेज वैक्सीनेशन की नीति के कारण उत्तर प्रदेश में वायरस नियंत्रण की स्थिति में है. टेस्टिंग और वैक्सीनेशन में यूपी, देश में शीर्ष स्थान पर है. यूपी में अब तक 7 करोड़ 23 लाख 18 हजार 979 टेस्ट हो चुके हैं. इसी तरह 30 अगस्त तक 7 करोड़ 15 लाख 60 हजार से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. वहीं 6 करोड़ से ज्यादा प्रदेशवासियों को टीके की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है. इन कामों को और तेज किए जाने पर काम हों.

न्यूनतम स्थिति में पहुंची संक्रमण दर

उत्तर प्रदेश में लगातार कोशिशों ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में करने में सहायता की है. वहीं अभी संक्रमण दर न्यूनतम स्थिति में है. ताजा स्थिति के अनुसार प्रदेश में 23 जनपदों में कोई एक्टिव केस नही है. वहीं पिछले 24 घंटों में लगभग 1 लाख 73 हजार 419 सैंपल की टेस्टिंग में 65 जिलों में एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है. इस दौरान कुल 19 संक्रमित सामने आए हैं. जबकि 74 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं. प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस 256 है. वहीं कोरोना रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: