Trending Nowशहर एवं राज्य

स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़, शिकायत पर शिक्षक सस्पेंड

रायपुर । राजधानी के आरंग के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला चंदखुरी की छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को बृजलाल वर्मा को मंदिर हसौद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद शिक्षक को संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक शिक्षक बृजलाल नाबालिग छात्राओं को काम है कहकर परिसर के बरामदे में अकेले बुलाकर उनसे छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता था। छात्राओं ने इसकी शिकायत स्कूल की प्रधान पाठक से की। प्रधान पाठक की शिकायत पर मंदिर हसौद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 354,12 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया।

birthday
Share This: