Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड में पुलिस जल्द चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी, मुस्कान और साहिल को उत्तराखंड लेकर जाएगी पुलिस

Date:

Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड में पुलिस लगातार सबूत जुटा रही है। पुलिस आरोपित मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को रिमांड पर लेकर उत्तराखंड भी जाएगी। दोनों ने सौरभ की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े ड्रम में रखकर सीमेंट डाल दिया था।

पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पर ड्रम को साइड से काटा

बता दें कि सौरभ की हत्या करने के बाद शव को पन्नी में लपेटकर बैग के अंदर रखा गया था। बैग को ड्रम में डालने के बाद ऊपर से सीमेंट से सील कर दिया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पर ड्रम को साइड से काटा। उसके बाद ड्रम के नीचे के हिस्से में बैग दिखाई दिया। ऊपर से सीमेंट को कटर से काट दिया। उसके बाद बैग के अंदर से शव को निकाला गया।

सौरभ के छाती पर चाकू से वार किए फिर शव को कटर से काटा

खाने में नींद की दवा देने के बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति सौरभ के छाती पर चाकू से वार किए फिर शव को कटर से काटा। इतना ही नहीं कटा सिर व हाथ बैग में डालकर प्रेमी शहर में घूमा। शव के बाकी टुकड़ों को बेड के बाक्स में डाला। बाहर बैग फेंकने की जगह न मिलने पर घर आकर शव के टुकड़ों को ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया।

नवंबर में ही दोनों ने कर ली थी हत्या की प्लानिंग

2023 में सौरभ लंदन की एक बेकरी पर काम करने चला गया था। दो साल पूरे होने पर उसका पासपोर्ट एक्सपायर हो रहा था। सौरभ ने पत्नी को बताया था कि उसके जन्मदिन से पहले भारत आ रहा है। मुस्कान ने यह बात अपने प्रेमी साहिल को बताई। नवंबर में ही दोनों ने सौरभ की हत्या की प्लानिंग कर ली।

24 फरवरी को सौरभ लंदन से वापस आ गया। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन मनाया। उसी रात साहिल और मुस्कान ने खाने में नींद की दवाई मिलाकर सौरभ की हत्या की योजना बनाई लेकिन सौरभ ने खाना नहीं खाया।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related