खेल खबरTrending Now

Saurabh Ganguly Accident: कार्यक्रम में जाने के दौरान सौरव गांगुली की हुए सड़क हादसे के शिकार, कार के सामने अचानक आया ट्रक

Saurabh Ganguly Accident:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब वो एक कार्यक्रम के सिलसिले में बर्दमान जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक बर्दमान यूनिवर्सिटी में उनका एक कार्यक्रम था। इसी दौरान दुर्गापुर एक्सप्रेस वे के दंतानपुर इलाके में उनकी कार एक दूसरे से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक बारिश के दौरान सौरव गांगुली का काफिला सामान्य गति से आगे बढ़ रहा था।

इस घटना में गांगुली की कार को पीछे से टक्कर भी लगी, हालांकि खुशकिस्मती की बात रही कि सौरव गांगुली को चोट नहीं आई। कार में सवार अन्य लोग भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।हादसे के बाद करीब 10 मिनट तक सड़क पर ही सौरव गांगुली रुक रहे। स्थानीय पुलिस के पहुंचने के बाद सौरव गांगुली को आगे के लिए रवाना किया गया।

 

Share This: