अग्निपथ योजना के खिलाफ आज सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘सत्याग्रह’ करेगी कांग्रेस
सेना भर्ती के लिए जारी की गई अग्निपथ योजना( agnipath yojana) का कांग्रेस ने विरोध तेज कर दिया है। आज कांग्रेस( congress) प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह आंदोलन करने जा रही है। सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक क्षेत्रीय विधायक सहित वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया जाएगा।
डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा टला… शिवनाथ एक्सप्रेस का एक डिब्बा पटरी से उतरा
बता दें कि कांग्रेस( congress) इस योजना का राष्ट्रीय स्तर पर विरोध कर रही है। मुख्यमंत्री बघेल( CM baghel) इस योजना को सेना के साथ मजाक करार दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों की भर्ती चार साल के लिए होगी इसमें से छह महीने ट्रेनिंग में निकल जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश के परमवीर चक्र विजेता इस योजना का विरोध कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता ( congress)और कार्यकर्ता “शांतिपूर्ण सत्याग्रह” करेंगे
कांग्रेस ने कहा कि ‘बिना विचार-विमर्श के थोपी गई’, ‘युवा विरोधी व राष्ट्र विरोधी’ योजना के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आज सुबह 10:00 बजे से दोपहर एक बजे तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता “शांतिपूर्ण सत्याग्रह” करेंगे। पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी है और इस ‘‘तुगलकी फैसले’’ को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
अग्निपथ ( agnipath )खिलाफ संसद से शांतिपूर्ण मार्च
कांग्रेस ने 20 जून को इस मुद्दे पर नई दिल्ली के जंतर-मंतर और विभिन्न राज्यों में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया था। कांग्रेस सांसदों ने भी अग्निपथ के खिलाफ संसद से शांतिपूर्ण मार्च निकाला था और वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को एक ज्ञापन सौंपकर उनसे विवादास्पद योजना( yojana) को वापस लेने का अनुरोध किया था।