Trending Nowशहर एवं राज्य

SARGUJA HUMAN TRAFFICKING : मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला, 16 वर्षीय नाबालिग को दिल्ली ले जाकर बेचने का आरोप

SARGUJA HUMAN TRAFFICKING : Sensational case of human trafficking, allegation of taking a 16-year-old minor to Delhi and selling him

सरगुजा, 31 मई 2025. SARGUJA HUMAN TRAFFICKING  छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मानव तस्करी का मामला सामने आया है। 16 वर्षीय एक नाबालिग लड़की को काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले जाकर बेच दिया गया। यह मामला तब उजागर हुआ, जब एक साल बाद परिजनों का अपनी बेटी से संपर्क हुआ और उसने फोन पर रोते हुए बताया कि वह उत्तराखंड के देहरादून में फंसी हुई है।

गांव की युवती पर लगाया बेटी को बेचने का आरोप

परिजनों ने बताया कि ग्राम पेटला की एक युवती ने उनकी बेटी को काम का झांसा देकर दिल्ली ले गई थी। इसके बाद परिजनों का बेटी से संपर्क टूट गया। हाल ही में जब परिजनों की बेटी से फोन पर बात हुई, तो उसने भावुक होकर कहा कि वह देहरादून में है और वापस आना चाहती है।

पुलिस और संस्था ने शुरू की कार्रवाई

SARGUJA HUMAN TRAFFICKING  परिजनों ने बच्ची को वापस लाने की गुहार सीतापुर पुलिस थाने में लगाई। पथ प्रदर्शक संस्था के सहयोग से परिजनों ने अपनी बच्ची को सुरक्षित घर लाने के लिए पुलिस से मदद मांगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीतापुर टीआई ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दी और एक कार्ययोजना तैयार करने की बात कही।

मानव तस्करी के बढ़ते खतरे पर चिंता

यह घटना सरगुजा के दूरस्थ गांवों में फैलते मानव तस्करी नेटवर्क की ओर इशारा कर रही है। सरगुजा अंचल में हाल के वर्षों में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां मासूम बच्चियों को नौकरी के झांसे में दिल्ली, मुंबई, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में बेच दिया जाता है।

जरूरत है सख्त कार्रवाई और समय पर बचाव की

SARGUJA HUMAN TRAFFICKING  इस घटना ने प्रशासन और पुलिस तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे मामलों में सख्त कानून का पालन और समय पर कार्रवाई बेहद ज़रूरी हो गई है, ताकि कोई और परिवार अपनी बच्ची को खोने का दर्द न झेले।

 

 

Share This: