CG CRIME : Robbery in a jewellery shop wearing a burqa, CCTV reveals the secret
सरगुजा, 22 दिसंबर। बुर्का पहनकर ज्वेलरी शॉप में चोरी की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कटर ड्रिल मशीन लेकर जगदंबा आभूषण भंडार में चोरी के इरादे से घुसा था। पूरी वारदात शोरूम में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई थी, जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई।
जानकारी के मुताबिक, 14 दिसंबर की रात आरोपी ज्वेलरी शॉप में घुसा और कटर ड्रिल मशीन से चोरी की कोशिश करने लगा। इसी दौरान शोर होने पर वह मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की।
पुलिस ने 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगालने के बाद आरोपी आकाश अग्रवाल उर्फ कल्लू को चिन्हित कर गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से कटर ड्रिल मशीन समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
