chhattisagrhTrending Now

Saragaon road accident update: रायपुर सारागांव सड़क हादसे पर बड़ा अपडेट, 13 मृतकों की हुई पहचान

Saragaon road accident update: रायपुर। विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत सारागांव के पास रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बंगोली गांव के पास उस वक्त हुआ जब माजदा वाहन और ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। मृतकों में 4 बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं। जानकारी के अनुसार सभी लोग बाना गांव में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव आरंग के चटौद लौट रहे थे। माजदा वाहन में करीब 50 लोग सवार थे। जब वाहन बंगोली गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि माजदा के परखच्चे उड़ गए और कई लोग वाहन में ही फंस गए। अब तक हादसे में जान गंवाने वाले 13 लोगों की पहचान हो चुकी है।

 

 

मृतकों के नाम इस प्रकार हैं…

 

टिकेश्वरी साहू, 45 वर्ष, मनहोरा, धरसीवा कुमारी महिमा साहू, 18 वर्ष, गोंदवारा एकलव्य साहू, 6 वर्ष, मोहंदी, धरसीवा प्रभा साहू, 34 वर्ष, मोहंदी, धरसीवा नंदिनी साहू, 53 वर्ष, मोहंदी, धरसीवा उमंग साहू, 5 माह, आनंदगांव, बेमेतरा वर्षा साहू, 28 वर्ष, आनंदगांव, बेमेतरा गीता साहू, 54 वर्ष, मोहंदी, धरसीवा राजवती साहू, 60 वर्ष, नगपुरा मंदिर, हसौद कृति साहू, 50 वर्ष, चटौद, विधानसभा थाना कुंती साहू, 55 वर्ष, चटौद, विधानसभा थाना टिकेश्वर साहू, 35 वर्ष, चटौद, विधानसभा थाना भूमि साहू, 4 वर्ष, आनंदगांव, बेमेतरा

Share This: