Sameer Wankhede Case : समीर वानखेड़े केस में आया बड़ा अपडेट, जांच के लिए नए अधिकारी को किया गया नियुक्त

Date:

Sameer Wankhede Case : समीर वानखेड़े केस में एक नया अपडेट आया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने विशेष जांच दल (एसईटी) का नेतृत्व कर रहे अधिकारी को हटा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से एनसीबी के उप महानिदेशक (डीडीजी) ज्ञानेश्वर सिंह को मुख्य सतर्कता (सीवीओ) के पद से स्थानांतरित कर दिया गया। इससे एक दिन पहले एनसीबी डीडीजी (उड़ीसा कैडर पुलिस अधिकारी) संजय कुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। दोनों अधिकारियों ने ड्रग मामले में आर्यन को क्लीन चिट दी थी।

नीरज कुमार गुप्ता लेंगे जगह

एनसीबी के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार ज्ञानेश्वर सिंह लापरवाही और कदाचार की शिकायतों के बाद हटाया गया है। वहीं, आईपीएस नीरज कुमार गुप्ता को अब इस टीम का नेतृत्व करेंगे। उन्हें तीन महीने के लिए इस पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...