SAIF ALI KHAN ATTACKED : उस रात क्या हुआ ? करीना का आया बयान ….

Date:

SAIF ALI KHAN ATTACKED: What happened that night? Kareena’s statement came…

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए अटैक की मुंबई पुलिस जांच कर रही है. नैनी के बाद अब करीना कपूर ने अपना बयान दर्जकराया है. करीना ने बांद्रा पुलिस को बताया कि सैफ ने अकेले ही उस हमलावर का सामना किया. उन्होंने घर की सभी महिलाओं कोबिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. वो बीच में नहीं आते तो कुछ भी हो सकता था.

करीना का बयान

पुलिस से करीना बोलींजब हमला हुआ तो सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. सैफ ने महिलाओं औरबच्चों को बचाने की कोशिश की. सैफ बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (सैफकरीना का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया. करीना नेये भी बताया कि हमलावर ने घर से कोई चीज नहीं चुराई, लेकिन वो बेहद आक्रामक था. उसने कई बार सैफ पर हमला किया, मैं हमलेके बाद घबरा गई थी इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थी.

नैनी का बयान

इससे पहले सैफकरीना के बच्चोंतैमूरजेह की नैनी ने बताया था कि आखिर हमले वाले दिन क्या हुआ था? नैनी ने बताया कि वोपिछले 4 साल से उनके घर में काम कर रही है. नैनी बोलीं– 15 जनवरी की रात दो बजे मैं एक अजीब आवाज सुनकर जागी, बाथरूमकी लाइट जल रही थी. जब मैं देखने गई तो एक व्यक्ति बाहर निकला, वो जेह के पास जा रहा था. ये देखकर मैं जल्दी से उठकर बच्चेके पास गई तो उसने उंगली के इशारे से कहा कोई आवाज नहीं. मैंने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने मुझपर हमला कर दिया. उसनेएक करोड़ रुपये की मांग की. शोर सुनकर सैफ और करीना दौड़े लेकिन आरोपी ने सैफ पर भी हमला कर दिया. इस घटना में सैफ कोकई जगह चोट लगी

आरोपी को 35 से 40 साल का बताया जा रहा है, सीसीटीवी फुटेज में उसका चेहरा भी दिखाई पड़ा है. हमले के बाद वो सीढ़ियों केरास्ते बाहर भागा है

क्या है पूरा मामला? –

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार 15 जनवरी की देर रात को एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से वार कर दिया था. मुंबई पुलिसने बताया कि एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा और वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा. सैफ अली खान ने दोनों के बीचआकर शख्स को समझाने की कोशिश की. लेकिन गुस्से में शख्स ने सैफ अली खान पर ही अटैक कर दिया. दोनों के बीच हाथापाई भीहुई. इसी दौरान उसने सैफ पर धारदार चीज से 6 बार वार किया

इस हमले में बच्चों की नैनी भी घायल हुई. हमलावर के भाग जाने के बाद सैफ खुद तैमूर के साथ ऑटो में अस्पताल गए. उन्होंने गार्ड्ससे स्ट्रेचर लाने को कहा और बताया कि मैं सैफ अली खान हूं. सैफ फिलहाल लीलावती अस्पताल के स्पेशल रूम में भर्ती हैं. उनकीसर्जरी हो चुकी है. डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला है

आज तीसरा दिन है, लेकिन पुलिस अभी तक हमलावर की तलाश कर रही है. हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने 35 टीमें लगाई हैं.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...