RUSSIA NUCLEAR DRILL : Russia escalates global tensions with nuclear maneuvers, Trump bans major companies
रूस ने यूक्रेन युद्ध के बीच अपने रणनीतिक परमाणु बलों का विशाल सैन्य अभ्यास किया, जिसमें जमीन, समुद्र और हवा से मिसाइलों का परीक्षण शामिल था। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस अभ्यास की निगरानी की और अपनी परमाणु तैयारियों का प्रदर्शन किया। अभ्यास में यार्स अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज़ मिसाइल और टीयू-95 बमवर्षक शामिल रहे।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह अभ्यास रूस की त्रिस्तरीय परमाणु क्षमता का संदेश है और किसी भी बाहरी खतरे के जवाब की तैयारी को दर्शाता है। वहीं, अमेरिका ने रूस के खिलाफ पलटवार करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो बड़ी तेल कंपनियों रोजनेफ्ट और लुकॉइल पर बैन लगा दिया। यह कदम यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस पर दबाव बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है। इस बैन का असर भारत सहित अन्य देशों के तेल आयात पर भी पड़ सकता है।