देश दुनियाTrending Now

Russia cancer Vaccine: रूस ने किया बड़ा दावा … कहा- हमने बना लिया कैंसर की वैक्सीन, सभी के लिए होगा फ्री

Russia cancer vaccine: आज पूरी दुनिया कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से परेशान है. ऐसे में रूस ने एक ऐसा दावा किया है जो पूरी दुनिया के लिए राहत की खबर है. रूस ने कहा कि उसने एक कैंसर वैक्सीन बना ली है जो सभी नागरिकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगी. सोमवार (16 दिसंबर) को रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि उसने कैंसर के खिलाफ एक टीका विकसित किया है जिसे 2025 की शुरुआत से रूस के कैंसर रोगियों को मुफ्त में लगाया जाएगा. रूसी राज्य के स्वामित्व वाली समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने रूसी रेडियो चैनल पर इस वैक्सीन को लेकर जानकारी दी.

मॉस्को में गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक, अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने पहले टीएएसएस को बताया था कि टीका ट्यूमर के विकास को रोक सकता है और कैंसर को फैलने से रोक सकता है. यह टीका स्पष्ट रूप से आम जनता को कैंसर से बचाव के लिए दिए जाने के बजाय कैंसर रोगियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. ये टीका हर तरह के कैंसर रोगी को दिया जा सकता है.

अन्य देश में भी लगी टीका विकसित करने की होड़

रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय समेत रूसी राष्ट्रीय चिकित्सा अनुसंधान रेडियोलॉजिकल केंद्र और गामालेया राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र ने घोषणा की पुष्टि की और स्पष्ट किया कि टीका कैसे काम करता है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि टीका किस कैंसर का इलाज करेगा, यह कितना प्रभावी है या यहां तक कि टीके को क्या कहा जाएगा. यह वैज्ञानिक रूप से संभव है कि कैंसर को लक्षित करने के लिए किसी प्रकार का टीका विकसित किया गया हो. अन्य देश भी फिलहाल कुछ इसी तरह का विकास करने पर काम कर रहे हैं.

बाजार में पहले से कैंसर टीके मौजूद

साल 2023 में यू.के. सरकार ने व्यक्तिगत कैंसर उपचार विकसित करने के लिए एक जर्मन जैव प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया. इसके अलावा फार्मास्युटिकल कंपनियां मॉडर्ना और मर्क एंड कंपनी वर्तमान में त्वचा कैंसर के टीके पर काम कर रही हैं. बाज़ार में पहले से ही ऐसे टीके मौजूद हैं, जिनका लक्ष्य कैंसर को रोकना है, जैसे कि ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के खिलाफ टीके, जो सर्वाइकल कैंसर को रोकने में मदद करते हैं.

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: