CG BREAKING : भूपेश बघेल पर ED का शिकंजा! सीएम साय बोले- ‘कई जेल में, कई जाने की तैयारी में’, अरुण साव ने कहा- ‘निर्दोष हैं तो डर क्यों?’

CG BREAKING : ED tightens its grip on Bhupesh Baghel! CM Say said- ‘Many are in jail, many are preparing to go’, Arun Saw said- ‘If they are innocent then why fear?’
रायपुर। CG BREAKING छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास समेत 14 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार को छापेमारी की। इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी हंगामा हुआ, जिसके चलते कांग्रेस विधायकों ने कार्यवाही का बहिष्कार कर भिलाई की ओर कूच कर दिया।
सुबह 7 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में ईडी की टीम तीन इनोवा कारों में पहुंची थी। भूपेश बघेल के भिलाई तीन मानसरोवर कॉलोनी स्थित बंगले के साथ ही उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी छापेमारी की गई। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान –
CG BREAKING मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ईडी की कार्रवाई को नियमित जांच बताया और कहा, “कांग्रेस की 5 साल की सरकार में कई स्कैम और घोटाले हुए हैं, जिनकी जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं। कई लोग जेल में हैं और कई जेल जाने की तैयारी में हैं। यह दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई नहीं है, प्रदेश का इसमें कोई दखल नहीं है।”
उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान –
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भूपेश बघेल के कार्यकाल में बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं। ED की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है। अगर इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है तो डरने या घबराने की जरूरत नहीं है।”
कांग्रेस का प्रदर्शन –
CG BREAKING ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया और भूपेश बघेल के आवास की ओर मार्च किया। भिलाई में पहले से ही तनावपूर्ण माहौल है और कांग्रेस विधायकों के पहुंचने से स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है।
विधानसभा अध्यक्ष का कदम –
कांग्रेस विधायकों के हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी को निलंबित कर दिया था। इसके बावजूद विधायक गांधी प्रतिमा के सामने धरना देने लगे।
फिलहाल स्थिति –
भिलाई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात है।