Trending Nowदेश दुनिया

संसद में हंगामा: राज्यसभा सचिवालय ने पेश की मिनट टू मिनट रिपोर्ट… TMC सांसद ने की थी केंद्रीय मंत्रियों के साथ बदसलूकी

संसद में हंगामा संसद में पक्ष और विपक्ष की लड़ाई के बीच राज्यसभा सचिवालय ने 11 अगस्त को राज्यसभा के अंदर हुए हंगामे पर अपनी रिपोर्ट दाखिल की है. रिपोर्ट के मुताबिक, हंगामे वाले दिन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन ने बदसलूकी की थी. न सिर्फ उनका रास्ता रोका, बल्कि पीयूष गोयल को धक्का भी मारा. जबकि सांसद फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा और एलमारण करीम पर मार्शलों के साथ मारपीट करने का आरोप है.

रिपोर्ट में पूरी घटना को मिनट टू मिनट जारी किया गया है

रिपोर्ट में पूरी घटना को मिनट टू मिनट जारी किया गया है. 11 अगस्त की शाम 6:02 से लेकर 7:05 के बीच एक-एक मिनट का ब्यौरा राज्यसभा सचिवालय की रिपोर्ट में पेश किया गया है. इस दौरान महिला मार्शल के साथ हुई घटना और उसे लगी चोट के बारे में भी विस्तार से रिपोर्ट में दर्शाया गया है.

राज्यसभा सचिवालय द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार शाम 6 बजे के बाद स्थिति और बिगड़ गई. पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक 6.2 बजे टीएमसी सांसद डोला सेन ने फांसी का फंदा तैयार किया, जबकि 6.4 बजे डोला सेन और सांसद शांता क्षेत्री बेल के पास पहुंचकर हंगामा करने लगे. 6.08 बजे सांसद फूलो देवी, 6.09 बजे छाया वर्मा ने चेयरमैन की टेबल की ओर पेपर फेंके.

6.17 बजे सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह पर वीडियो रिकार्डिंग करने का आरोप है. 6.22 बजे जब राज्यसभा में सरकार के नेता राज्यसभा पीयूष गोयल और प्रहलाद जोशी जब चेयरमैन से मिलकर सदन में दाखिल हो रहे थे, तब सांसद डोला सेन ने दोनों हाथों से पहले उनका रास्ता रोका और बाद में उन्हें धक्का देने का आरोप है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में महिला मार्शल अक्षिता भट को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

बता दें कि मानसून सत्र के दौरान पहले दिन से ही पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी था, जिसकी वजह से पूरे सत्र के दौरान एक भी दिन सदन सुचारू रूप से नहीं चल सका. 11 अगस्त को मामला और बिगड़ गया. राज्यसभा में संविधान की 127वीं अमेंडमेंट बिल और जनरल इंश्योरेंस बिल को किया जाना था, जिसे लेकर विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: