Trending Nowशहर एवं राज्य

RSS CHIEF ON HINDU UNITY : RSS सिर्फ हिंदू समाज पर ही क्यों देता है जोर ? मोहन भागवत ने दिया जवाब

RSS CHIEF ON HINDU UNITY: Why does RSS emphasize only on Hindu society? Mohan Bhagwat replied

कोलकाता/पूर्वी बर्धमान। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को हिंदू समाज की एकजुटता पर बल देते हुए इसे देश का जिम्मेदार समाज बताया। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य समाज को संगठित करना है और हिंदू समाज विविधता को स्वीकार कर पूरे विश्व के कल्याण में योगदान देता है। वे पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

हिंदू समाज को संगठित करने की जरूरत

भागवत ने कहा, “लोग मुझसे पूछते हैं कि हम सिर्फ हिंदू समाज की बात क्यों करते हैं? मेरा उत्तर यही होता है कि हिंदू समाज इस देश का जिम्मेदार समाज है।” उन्होंने कहा कि हिंदू समाज ही ऐसा समुदाय है जो विविधता को स्वीकार कर उसे अपनाता है और पूरी दुनिया को साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखता है।

भारत सिर्फ भौगोलिक इकाई नहीं, यह संस्कृति और मूल्यों का प्रतीक

संघ प्रमुख ने भारत की संस्कृति और मूल्यों पर जोर देते हुए कहा कि यह केवल एक भौगोलिक क्षेत्र नहीं है, बल्कि यह एक विशिष्ट प्रकृति और चरित्र का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “भारत का सार 15 अगस्त 1947 से पहले भी अस्तित्व में था। यह हिंदू समाज है, जो विश्व की विविधता को स्वीकार कर फलता-फूलता है।”

संघ का उद्देश्य समाज को संगठित करना

भागवत ने कहा कि संघ दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है, जिसकी देशभर में 70 हजार से अधिक शाखाएं संचालित होती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ का उद्देश्य सिर्फ समाज को एकजुट करना है, न कि व्यक्तिगत लाभ कमाना। उन्होंने कहा, “अगर हमारा नाम नहीं भी रहेगा, लेकिन समाज संगठित हो गया, तो इससे देश और दुनिया का भला होगा।”

संघ से जुड़ने की अपील

संघ प्रमुख ने समाज से संघ को समझने और उससे जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि इसके लिए कोई शुल्क या सदस्यता की आवश्यकता नहीं है। कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से संघ के कार्यों में भाग ले सकता है। उन्होंने कहा कि जब समाज संगठित होगा, तो देश और दुनिया का कल्याण स्वतः ही होगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: