chhattisagrhTrending Now

Road Accident: तीन लोगों की सड़क सड़क हादसे में मौत, शादी समारोह से लौट रहें थे युवक

Road Accident: बाइक की तेज रफ्तार और हेलमेट नहीं पहनने से राष्ट्रीय राजमार्ग-63 पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। जगदलपुर से 24 किलोमीटर दूर तोकापाल विकासखंड के ग्राम आरापुर के समीप रात लगभग 11.20 बजे हुई इस दुर्घटना में बाइक सड़क पर खड़े ट्रैक्टर की ट्राली के पीछे जा घुसी थी।

Road Accident: तीन लोगों की सड़क सड़क हादसे में मौत, शादी समारोह से लौट रहें थे युवक

दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल में ही तीनों युवकों की मौत हो गई। मृतक तीनों युवक मोहम्मद इस्लाम पिता स्वर्गीय मोहम्मद रसीद (40) मोहम्मद आरिफ पिता स्वर्गीय मोहम्मद सकुर (40) और मोहम्मद रफीक पिता स्वर्गीय मोहम्मद मुनीर (40) निवासी दंतेवाड़ा के रहने वाले थे। तीनों एक बाइक में दंतेवाड़ा से शाम को अपने किसी परिचित के परिवार में विवाहोत्सव में शामिल होने जगदलपुर आए थे। रात में वापसी के दौरान सड़क दुर्घटना में तीनों की जान चली गई।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: