Trending Nowशहर एवं राज्य

लग्जरी सुविधाओं के साथ बेलोदी में रिविएरा रिसार्ट,प्राकृतिक खुबसूरती भी..

कम खर्च,आसान पहुंच सुविधा,लजीज व्यंजन और पारिवारिक माहौल
रायपुर। 
वैसे तो छत्तीसगढ़ में कई सारे रिसार्ट हैं जिनकी सुविधाओं की चर्चा पर्यटकों के बीच होते रहती है लेकिन प्राकृतिक खुबसूरती के बीच बसाहट लिए लग्जरी सुविधाओं वाला पहला रिसार्ट है बेलोदी का रिविएरा जो हर आयोजन के लिए पारिवारिक माहौल ही नहीं देता आपके बजट के अनुकूल भी है। बुकिंग भी आसान सीधे दूरभाष पर या रिसार्ट के पोर्टल पर जाकर बुक करा सकते हैं। लजीज व्यंजनों के साथ यहां का जायका लंबे समय तक याद रखा जा सकता है।
लोधेशवरधाम रायपुर के संयोजक लोधी उत्तम वर्मा  भिलाई वाले इस रिसार्ट के संचालक हैं। उनका दावा है कि यहां आकर सुविधाओं को परखें,ग्राम बेलोदी में शिवनाथ नदी के तट पर प्राकृतिक वातावरण यहां की खुबसूरती पर चार चांद लगाते हैं।आज के भागम-भाग दौड़ में लोगों के पास समयाभाव है , इस दौरान परिवार के सदस्यों के साथ कम खर्च में ,नजदीक में, कम समय में, आसानी से पहुंचा जा सकता है । मुम्बई, गोवा, उड़ीसा के अलावा अन्य  पर्यटन स्थलों  का अनुभूति यहाँ देखने को मिल रहा है । यहां जन्मदिन,  किटी – पार्टी,  विवाह वर्षगाँठ के अलावा अन्य पारंपरिक त्योहार या किसी को वेलकम करना हो या विदाई पार्टी करनी हो बेस्ट जगह है।  नदी में बोटिंग करने जैसा  नेचुरल वातावरण आपको व आपके परिवार के लिए अनोखा होगा । किफायती दरों पर वेज खान-पान, बच्चों एवं बुजुर्गो आदि का मन मोह लेता है।   नियमित आवागमन के  साधनों  आसानी से पहुंचा जा सकता है । बुकिंग के लिए उनके पोर्टल पर जाकर एवं मोबाइल फोन से  भी आसानी से कर सकते हैं।  उन्होंने कहा कि  सौभाग्य की बात है कि छत्तीसगढ़ के लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए यह रिसोर्ट   मर्पित है।  लोगों का मांग को ध्यान में रखते हुए और भी  इसके विस्तार की योजना बनाई जा रही है ।  विगत दिनों लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा ईकाई रायपुर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष  सुरेश कुमार सुलाखे ,सचिव प्रहलाद दमाहे, समाज सेवी  डी. एल. जंघेला एवं लोधी राजकुमार ठाकुर सौजन्य प्रवास पर पहुंचे तो संचालन के लिए उत्तम वर्मा को शुभकामनाएं दी और आग्रह भी कर लिया कि लोधी समाज के लोगों को आने पर विशेष रियायत मिलनी चाहिए जिसकी स्वीकरोक्ति भी उन्होने दे दी।

Share This: