DHAN GHOTALA : संग्रहण केंद्र से 17 करोड़ का धान गायब, प्रभारी को तत्काल प्रभाव हटाया गया

Date:

DHAN GHOTALA : बेमेतरा. जिले में सरदा लेंजवारा धान संग्रहण केंद्र में भारी अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. जांच में करोड़ों रुपये के धान के गायब होने की पुष्टि हुई है. गंभीर लापरवाही के चलते संग्रहण केंद्र प्रभारी नीतीश पाठक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. वहीं जांच दल ने मामले में कलेक्टर को प्रतिवेदन दिया गया है.

दरअसल, सरदा लेंजवारा धान संग्रहण केंद्र में पिछले वर्ष विभिन्न सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से करीब 65 हजार क्विंटल धान लाकर संग्रहित किया गया था. लेकिन भौतिक सत्यापन के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जांच में मौके पर केवल 11 हजार क्विंटल के आसपास धान ही पाया गया. करीब 53 हजार क्विंटल धान कम मिला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 17 करोड़ रुपए है. इस मामले पर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है. यह कार्रवाई खाद्य, सहकारिता, मंडी इत्यादि की संयुक्त टीम ने की है.

खाद्य अधिकारी ओंकार सिंह ठाकुर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुल 53,639 क्विंटल धान कम पाया गया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 17 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. खाद्य विभाग की जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि रिकॉर्ड के अनुसार केंद्रों पर 65,287 क्विंटल धान होना चाहिए था, लेकिन मौके पर भौतिक सत्यापन के दौरान केवल 11,648 क्विंटल धान ही उपलब्ध मिला है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related