पत्रकार:- दीपक तिवारी कबीरधाम
Rice Scam: कवर्धा | कबीरधाम जिला कबीरधाम में नागरिक आपूर्ति निगम के अंतर्गत चावल परिवहन एवं वितरण व्यवस्था में बड़े पैमाने पर अनियमितता और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। राशन दुकानदारों एवं संबंधित सूत्रों के अनुसार, निगम के जिला प्रबंधक और एक निजी ट्रांसपोर्टर की कथित मिलीभगत से हर महीने लाखों रुपये मूल्य के चावल का घोटाला किया जा रहा है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि प्रत्येक सप्ताह जब ट्रांसपोर्टर द्वारा शासकीय चावल राशन दुकानों तक पहुंचाया जाता है, उस समय उतारते वक्त सही तरीके से वजन और गिनती नहीं की जाती। जल्दबाजी में माल उतार लिया जाता है, लेकिन बाद में मिलान करने पर प्रति खेप एक से दो कुंतल चावल कम पाया जाता है। यह सिलसिला लंबे समय से लगातार जारी है।
राशन दुकानदारों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो परिवहन व्यवस्था में सुधार हुआ और न ही दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई की गई। सूत्रों के अनुसार, इस अनियमितता से शासन को हर महीने लाखों रुपये की आर्थिक क्षति हो रही है, वहीं गरीब हितग्राहियों के हक के राशन में सीधी कटौती हो रही है।
सबसे गंभीर मामला यह है कि माननीय कलेक्टर कबीरधाम द्वारा ट्रांसपोर्टर को बदलने के स्पष्ट आदेश जारी किए जाने के बावजूद, जिला प्रबंधक द्वारा आज तक संबंधित ट्रांसपोर्टर को नहीं हटाया गया। इससे प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना और संदेह को और बल मिला है।
स्थानीय लोगों और राशन दुकानदारों ने मांग की है कि
- पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए
- संबंधित प्रबंधक और ट्रांसपोर्टर की भूमिका की वित्तीय व विभागीय जांच हो
- कम चावल की भरपाई दोषियों से की जाए
- तथा राशन वितरण प्रणाली में डिजिटल वजन व पारदर्शी निगरानी व्यवस्था लागू की जाए
यदि समय रहते इस गंभीर मामले पर कार्रवाई नहीं की गई, तो यह घोटाला और भी व्यापक रूप ले सकता है, जिसका सीधा असर गरीब जनता और शासन की साख पर पड़ेगा
