देश दुनियाTrending Now

RG Kar Medical College: 50 डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, जानिए क्या है मामला

RG Kar Medical College: कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लगभग 50 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया। दुष्कर्म पीड़िता की न्याय की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाते हुए डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है। स्वास्थ्य सुविधा के सूत्रों ने बताया कि सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय मंगलवार सुबह सरकारी अस्पताल के विभिन्न विभागों के प्रमुखों की बैठक में लिया गया।

पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर हैं डॉक्टर्स

डॉक्टरों के संयुक्त मंच ने पश्चिम बंगाल ने उन जूनियर डॉक्टरों के साथ एकजुटता का वादा किया जो आर जी कर अस्पताल की महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के लिए न्याय और भ्रष्टाचार-ग्रस्त स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर हैं।

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: