बेहतर वित्तीय प्रबंधन से अक्टूबर माह तक 898 करोड़ का राजस्व आधिक्य : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में चार हजार तीन सौ सैंतीस करोड़, पचहत्तर लाख तिरानवे हजार आठ सौ बत्तीस रूपये की अनुपूरक बजट का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि बेहतर वित्तीय प्रबंधन से अक्टूबर माह तक 898 करोड़ का राजस्व आधिक्य, राज्य की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ और प्रदेश के सभी वर्गों की आय एवं क्रय क्षमता में वृद्धि हुई. सौर सुजला योजनांतर्गत अनुपूरक में 105 करोड़ का प्रावधान बिजली बिल हाफ योजनांतर्गत अनुपूरक में 31 करोड़ का प्रावधान स्टील उद्योग के उपभोक्ताओं को राहत हेतु 57 करोड़ का प्रावधान राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत 950 करोड़ का प्रावधानव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत 129 करोड़ का प्रावधान