RAIPUR RAPE CASE : Retired food officer accused of rape, used to blackmail with nude photos
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक रिटायर्ड फूड अफसर पर 27 वर्षीय युवती ने रेप, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर आरंग पुलिस ने आरोपी संजय दुबे के खिलाफ FIR दर्ज की है।
शिकायत के अनुसार, आरोपी संजय दुबे ने पीड़िता से फेसबुक के ज़रिए नजदीकियां बढ़ाईं और फिर भरोसे में लेकर रेप किया, न्यूड फोटो खींचीं और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर 3 लाख रुपये वसूले।
पीड़िता ने पुलिस को 8 पन्नों की विस्तृत शिकायत सौंपी है, जिसमें आरोपी के फेसबुक चैट्स और स्क्रीनशॉट्स भी शामिल हैं। इन चैट्स में दुबे ने कई अश्लील बातें और वीडियो कॉल पर अश्लील डिमांड्स की थीं।
पीड़िता ने बताया “जब मैंने उम्र की बात कही तो उसने कहा कि ‘मैं 15 साल की लड़की से भी मिल चुका हूं, कुछ नहीं होता।’ उसने मुझे धमकाया कि गोली मरवाकर नग्न हालत में सड़क पर फेंकवा दूंगा।”
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने 2018-19 में फेसबुक पर बातचीत शुरू की थी। बाद में 2021 में वह आरंग स्थित उसके घर आया और रेप किया। इसके बाद न्यूड फोटोज लेकर ब्लैकमेलिंग जारी रखी।
शिकायत में युवती ने यह भी बताया कि जब उसने शादी करने का दबाव डाला, तो दुबे ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
आरंग थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी रिटायर्ड फूड अफसर संजय दुबे के खिलाफ रेप, धमकी और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
