Trending Nowदेश दुनिया

रेलवे में निकली 3093 पदों पर भर्ती, दसवीं पास के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

उत्तर रेलवे भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उत्तर रेलवे भर्ती 2021 के माध्यम से अपरेंटिस के 3093 रिक्त पदों को भरा जाएगा। उत्तर रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट से उत्तर रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तर रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2021 तक है। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल उत्तर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcnr.org से उत्तर रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021 का पूरा विवरण देख सकते हैं।

पात्रता मानदंड : उत्तर रेलवे द्वारा 14 सितंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के बाद संबंधित ट्रेड में किसी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहिए था।

आयु सीमा : उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए तीन साल की छूट दी जाएगी

आवेदन शुल्क : सभी उम्मीदवारों को भारतीय रेलवे भर्ती के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

चयन प्रक्रिया : स्क्रीनिंग प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा या वाइवा शामिल नहीं होगा। चयन केवल जमा किए गए आवेदन पत्रों के आधार पर किया जाएगा।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: