Trending Nowशहर एवं राज्य

ANIL AMBANI CBI RAID : आरकॉम और अनिल अंबानी के परिसरों पर सीबीआई छापा, इधर मां की तबीयत खराब …

ANIL AMBANI CBI RAID : CBI raids on RCom and Anil Ambani’s premises, meanwhile his mother’s health deteriorates…

नई दिल्ली। बैंक धोखाधड़ी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और इसके प्रमोटर निदेशक अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों की तलाशी ली है। अधिकारियों के अनुसार, इस धोखाधड़ी से भारतीय स्टेट बैंक को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में शनिवार को आरकॉम के खिलाफ मामला दर्ज किया। इससे पहले वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया था कि आरबीआई के धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन निर्देशों और बैंक की नीति के अनुसार इन संस्थाओं को 13 जून को फ्रॉड के रूप में वर्गीकृत किया गया था। बैंक ने 24 जून 2025 को धोखाधड़ी की सूचना आरबीआई को दी थी।

 

 

Share This: