Trending Nowअन्य समाचार

RBI : 100 और 200 के नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया करने जा रहा ये काम, दूर होगी छोटे नोटों की दिक्कत

कई बार तो ऐसा होता है कि लोगों को छोटे नोट( note) नहीं मिलते हैं. और एटीएम से भी लोगों को छोटे नोट बहुत कम मिल रहे हैं. जिससे लोगों को कई समस्याओं( problem) का सामना करना पड़ता है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एटीएम में 100 और 200 के नोटों की संख्या बढ़ाने के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर सकता है. इसके साथ ही आरबीआई यूपीआई ( UPI)आधारित एटीएम लगाने पर भी विचार कर रहा है।

10, 50 रुपए जैसे छोटे नोटों पर भी RBI कुछ काम करने जा रहा

सूत्रों के अनुसार, 5, 10, 50 रुपए जैसे छोटे नोटों पर भी RBI कुछ काम करने जा रहा है. क्योंकि लोगों को बाजार में 5, 10, 50 रुपए के नोट या सिक्के बहुत ही कम देखने को मिलते है. जब लोग बाजार में कुछ भी खरीदारी करते हैं. तो छोटे नोटों की कमी के चलते उनको 50, 100, 200, 500, रुपए खर्च करने पड़ते हैं.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: