RBI 90 YEARS : आरबीआई के पूरे हुए 90 साल, पीएम ने कामकाज को सराहा, लॉन्च हुआ सिक्का

RBI 90 YEARS: RBI completes 90 years, PM praises its work, coin launched
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 1 अप्रैल को भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के एक दिवसीय दौरे पर हैं. आज ही देश के सबसे बड़े केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक को 90 वर्ष पूरे हो गए हैं और नए वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत भी हुई है. आरबीआई के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरबीआई के कामकाज को सराहा –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरबीआई के 90 सालों के कामकाज के बारे में बात करते हुए कहा कि आरबीआई की भूमिका देश के बैंकिंग सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए बेहद अहम और बड़ी रही है. आरबीआई जो भी कार्य करता है उससे देश के सामान्य जनमानस का वित्त सीधे तौर पर प्रभावित होता है. आरबीआई ने अंतिम मुहाने पर खड़े जन-जन तक फाइनेंशियल इंक्लूजन का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया है.
आरबीआई के 90 साल पूरे होने पर लॉन्च हुआ सिक्का –
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आरबीआई के 90 साल पूरे होने पर सिक्का लॉन्च कराया.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्या कहा –
आरबीआई गवर्नर ने इस मौके पर आरंभिक भाषण देते हुए कहा कि रिजर्व बैंक ने अपनी सभी वित्तीय दायित्वों का पालन करते हुए कई कई ग्लोबल चुनौतियों का सामना किया है और कोविड के संकटकाल से लेकर देश में होने वाली अन्य आर्थिक चुनौतियों के साथ वैश्विक संकटों का भी डटकर सामना किया है और वित्तीय रेगुलेटर के फर्ज को बखूबी निभाया है.
मुंबई में कार्यक्रम में मौजूद रहे कई गणमान्य अतिथि –
आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब हैंडल से इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया है. इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद रहे. उनके साथ महाराष्ट्र के गवर्नर के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस तथा अजित पवार भी मौजूद रहे. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भगवत कराड भी इस मौके पर उपस्थित रहे हैं.