
CG NAXAL NEWS: सुकमा. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को एक और सफलता मिली है. सुकमा जिले में सक्रीय तेलंगाना स्टेट कमेटी एवं PLGA बटालियन नंबर 1 का सप्लायर और एक अन्य नक्सली को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक का नाम मुचाकी सुरेश है, जो तेलंगाना स्टेट कमेटी एवं PLGA बटालियन नंबर 1 के नक्सलियों के लिये राशन और दैनिक उपयोगी सामाग्रियों का सप्लाई का कार्य करता था. जिला पुलिस बल जगरगुण्डा एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ ने मुचाकी सुरेश सहित 2 नक्सलियों को धर दबोचा है.
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों नक्सली सीमावर्ती जिला बीजापुर के निवासी हैं. दोनों सुरक्षा बलों के गतिविधियों पर रेकी कर नक्सलियों को सूचना देना, सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्गो पर आईईडी, स्पाईक लगाने, मार्गो को खोदकर अवरूद्ध करना आदि घटनाओं में शामिल रहे हैं.